टिहरी : डाक्टर को दिखाने के बहाने लापता हुई महिला, पति ने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज, फिर हुआ ये, पढ़िए
टिहरी : डाक्टर को दिखाने के बहाने लापता हुई महिला, पति ने की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज, फिर हुआ ये, पढ़िए

टिहरी पुलिस ने घनसाली से गुमशुदा हुई महिला को मुम्बई से सकुशल बरामद किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 25.09.2023 को कुलदीप कैन्तुरा पुत्र भगवान सिंह कैन्तुरा निवासी- चांजी तल्ली बुगाणी, थाना घनसाली टिहरी ने अपनी पत्नी सुमन कैन्तुरा उम्र- 22 वर्ष के दिनांक 25/09/2023 को 6 बजे घर से डाक्टर को दिखाने के लिए कस्बा घनसाली जाना व वापस ना आना पर थाना घनसाली में गुमशुदगी पंजीकृत की गयी गुमशुदा महिला सुमन कैन्तुरा की तलाश/सकुशल बरामदगी हेतु अ0उ0नि0 राकेश राणा को विवेचक नियुक्त किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देश पर थाना घनसाली पुलिस ने सीआईयू शाखा की सहायता से सीसीटीवी फुटेज व गुमशुदा के मोबाईल लोकेशन के आधार पर गुमशुदा को 11 दिवस के अथक प्रयास से उर्जा एनजीओ, दादर पूर्व मुम्बई (महाराष्ट्र) से सकुशल बरामद किया गया। मौके पर सुमन कैन्तुरा द्वारा स्वेच्छा से घर से जाने व स्वयं को बालिग बताते हुये उर्जा एनजीओ, दादर पूर्व मुम्बई (महाराष्ट्र) में ही रहने की इच्छा जाहिर की गयी। सुमन कैन्तुरा को उसकी इच्छानुसार उर्जा एनजीओ मुम्बई में उसके परिजनों पति कुल्दीप कैन्तुरा व भाई अंकित पंवार की सुपुर्दगी में दिया गया
पुलिस टीम थाना घनसाली
1. उ0नि0 श्री ओमकान्त भूषण, प्रभारी सीआईयू
2. म0उ0नि0 बरसा रमोला, थाना घनसाली
3. अ0उ0नि0 राकेश राणा,थाना घनसाली
4. कानि0 नजाकत अली,शाखा सीआईयू जनपद टिहरी गढवाल