आपकी समस्या, प्रशासन का समाधान: टिहरी में 24 मार्च को विशेष जन सुनवाई
आपकी समस्या, प्रशासन का समाधान: टिहरी में 24 मार्च को विशेष जन सुनवाई

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जन सुनवाई कार्यक्रम इस बार जनपद मुख्यालय के बजाय पी.आई.सी. बौराड़ी, नई टिहरी एवं समस्त विकासखंडों में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 24 मार्च 2025 को आयोजित होगा, जिसमें आम जनता अपनी समस्याओं एवं शिकायतों को अधिकारियों के समक्ष रख सकेगी।
गांव-गांव तक पहुंचेगी ‘जन सेवा’
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ‘जन सेवा’ अभियान के तहत विभिन्न विकासखंडों में बहुउद्देशीय एवं चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया जा रहा है। इसके तहत सरकारी अधिकारी रात्रि चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर समाधान सुनिश्चित करेंगे।
जनपद के सभी विकासखंडों में विशेष आयोजन
स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय शिविर: 23 से 30 मार्च तक विकासखंड कार्यालयों एवं प्रमुख विद्यालयों में।
विशेष चौपालें: अधिकारियों द्वारा विभिन्न गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पूरी गंभीरता के साथ इस अभियान में भाग लें और जन शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करें।
जनता को मिलेगा लाभ
इस विशेष जन सेवा अभियान के तहत ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं, पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बिजली-पानी संबंधी समस्याओं समेत अन्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप एवं दवाइयों का वितरण भी किया जाएगा।
सरकार की मंशा है कि प्रशासनिक सेवाएं आम जनता के द्वार तक पहुंचे और लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। इस ऐतिहासिक पहल से निश्चित ही जनपद के नागरिकों को बड़ा लाभ मिलेगा।