टिहरी जिले के इस गांव के ग्रामीणों ने नहीं किया मतदान, देखे क्या है कारण, देखिए VIDEO
सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गजा तहसील के पसर गांव में गुलदार द्वारा अधेड़ व्यक्ति राजेंद्र सिंह को मारे जाने के बाद पसर गांव के ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया। ग्रामीणों द्वारा मतदान न किये की सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्त, एनएसपी नवनीत सिंह, नरेन्द्रनगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, तहसीलदार गजा रैनू सैनी ग्रामीणों को मनाने गांव पहुंच गये। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को मतदान के लिये काफी मनाने की कोशिश की गई, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने कहा जब तक गुलदार को मारा या पकड़ा नहीं जाता वह मतदान नहीं करेंगे। आखिरकार थक हार कर जिला प्रशासन को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। ग्राम प्रधान पति देवेंद्र रावत ने बताया कि डीएफओ राजीव धीमान ने मृतक ने परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख 20 हजार दिये हैं, तथा शेष मुआवजे की राशि शीघ्र देने बात कही हैं। साथ ही गुलदार को मारने के लिये गांव में तीन शूटर भी तैनात किये गये है। पूर्व प्रधान जोत सिंह रावत ने बताया कि पसर गांव के अंतर्गत दो पोलिंग बूथ आते है, जिसमें एक पसर गांव बूथ संख्या 137 व दूसरा तलाई बूथ संख्या-138 है।उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से गांव में मतदान के लिये अगली तिथि घोषित करने की मांग की है।
नरेन्द्रनगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया ग्रामीणों को मतदान करने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मनाने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।