टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में बड़कोट निवासी वर्षा बिष्ट ने किया ये अनुरोध, डीएम ने दिए एसडीएम को ये निर्देश
टिहरी : जनता मिलन कार्यक्रम में बड़कोट निवासी वर्षा बिष्ट ने किया ये अनुरोध, डीएम ने दिए एसडीएम को ये निर्देश

नई टिहरी। सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिला सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान 53 से अधिक शिकायतों और अनुरोध पत्रों को सुना। कार्यक्रम में लोगों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिनमें पुनर्वास, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम, विद्युत, वन, लोक निर्माण और समाज कल्याण विभाग से संबंधित मुद्दे प्रमुख थे। जिलाधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
विधवाओं और श्रमिकों को मिली मदद का आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान छोलगांव बड़कोट निवासी वर्षा बिष्ट ने पति की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं, ग्राम पाटा-ज्ञानसू निवासी प्रकाश लाल ने श्रम विभाग से पुत्री विवाह के लिए अनुदान सहायता की मांग की, जिस पर श्रम अधिकारी को जल्द से जल्द प्रकरण का निस्तारण करने का आदेश दिया गया।
प्रमुख मांगें और समस्याएं
रा.इ.का. रौणद रमोली के अभिभावक-शिक्षक संघ ने विद्यालय के मुख्य भवन की छत की मरम्मत का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
ग्राम गोदम निवासी रामलाल उनियाल ने पुनर्वास के तहत आवंटित भूमि को बढ़ाने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियंता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया गया।
प्रधान ग्राम पंचायत काण्डाजाख ने जायका द्वारा जाख पर्यटक स्थल हेतु जारी बजट को अन्य ग्राम पंचायत में उपयोग किए जाने की शिकायत की, जिस पर डीएफओ मसूरी को मामले की जांच कर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की उपस्थिति में हुए महत्वपूर्ण फैसले
बैठक में पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, डीडीओ मो. असलम, एसटीओ मनोज कुमार पाण्डेय, सीओ टिहरी ओसिन जोशी, सीएमओ डॉ. श्याम पाण्डेय और एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सभी विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि जनता को राहत मिल सके।
जनता मिलन कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि प्रशासन जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।