Tehri Garhwalउत्तराखंड
अपडेट : चंबा में भारी भूस्खलन, अब तक मलबे से 4 शव बरामद…

टिहरी जिले के चंबा पुलिस थाने के सामने टैक्सी स्टैंड के ऊपर गिरे पहाड़ के मलवे में दो कार, एक स्कूटी और एक बाइक के साथ वहां पर बना सार्वजनिक शौचालय भी जमींदोज हो गया है। पहाड़ी से टूटकर सैकड़ों टन मलबा भर भराकर सड़क पर गिर गया। टैक्सी स्टैंड के ऊपर गिरे इस मलवे में देर शाम को मलवे में दबे ग्राम जसपुर कंडीसौड़ निवासी पूनम खंडूरी (30) उनके चार माह के बेटे और बहन सरस्वती देवी (35) के शवों को बरामद कर लिया गया था।
वहीं एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंचार्ज राकेश रावत ने घटनास्थल से एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टिहरी निवासी प्रकाश (32 वर्ष) का शव बरामद होने की सूचना देते हुए बताया है कि इस हादसे में अब तक कुल चार शव बरामद कर लिए गए है।