उत्तराखंडसामाजिक

जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुचल माध्यम से हुई उत्तराखण्ड जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत गठित शासी परिषद की बैठक आयोजित

जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुचल माध्यम से हुई उत्तराखण्ड जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत गठित शासी परिषद की बैठक आयोजित

टिहरी04 जनवरी, 

प्रदेश के मा. मंत्री वन एवं पर्यावरण/जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ. हरक सिंह रावत की अध्यक्षता में आज वर्चुचल माध्यम से उत्तराखण्ड जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास के अन्तर्गत गठित शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई।

जनपद से जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती इवा आशीष श्रीवास्तव ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग किया गया। शासी परिषद की बैठक में 181 लाख के प्रस्ताव रखेे गये, जिन योजनाओं के आंगण्न एवं सत्यापन आख्या प्राप्त है। जबकि 128 लाख के प्रस्ताव में सत्यापन आख्या अप्राप्त है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन प्रस्तावों में आपत्ति पत्र प्राप्त हुए हैं, उन प्रकरणों का उपजिलाधिकारी के माध्यम से जांच करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिकतर प्रकरण प्राकृतिक जल स्रोत सौदर्यीकरण, शौचालय, चाहरदीवारी, सी.सी. मार्ग, पुर्ननिर्माण कार्य आदि से संबंधित है।

बैठक में उपनिदेशक/भूवैज्ञानिक प्रबन्ध सदस्य सचिव खनिज फाउण्डेशन न्यास टिहरी डाॅ. दिपेन्द्र चन्द्र, एमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, अधि.अभि. लघु सिंचाई बृजेश कुमार गुप्ता, अधि.अभि. रा. सिंचाई वीरेन्द्र कुमार, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, ईडी लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता सहित संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button