उत्तराखंडराजनीति

टिहरी विधानसभा का चुनाव विकास के आधार पर जीतेगी उजपा :विक्रम कठैत

टिहरी विधानसभा सीट का चुनाव पार्टी उम्मीदवार विकास के आधार पर जीतेगा। यह कहना है उजपा के मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत का उन्होंने टिहरी में हुए विकास कार्यों के नाम पर टिहरी विधानसभा वासियों से मतदान करने की अपील की मीडिया प्रभारी विक्रम कठैत ने कहा कि विकास को प्राथमिकता मानकर उजपा चुनाव मैदान में उतरी है। कहा कि टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनता ने विकास और रोजगार के नाम पर मत देने का मन बना लिया है। कहा कि जनता पिछले प्रतिनिधियों के समय में हुए विकास कार्यों की तुलना कर रही है। कठैत ने पूर्व मंत्री और उजपा के टिहरी विधानसभा से प्रत्याशी दिनेश धनै के कार्यकाल के विकास कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया। कहा कि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व पर्यटन मंत्री धनै ने टिहरी विधानसभा ने अपने कार्यकाल में लगभग तीन हजार युवाओं को रोजगार दिया। इसके साथ ही धनै ने सुरसिंगधार में बीएससी नर्सिंग कालेज की स्थापना, कोटी कालोनी में पर्यटन को बढ़ावा देना, चंबा में करोड़ों की लागत से पार्किंग का निर्माण, नई टिहरी में होटल मैनेजमेंट संस्थान की स्थापना, नकोट में आईटीआई की स्थापना सहित कई कार्य किए थे। कहा कि इन कार्यों के आधार पर पूर्व मंत्री जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखते हुए नए लोग लगतार उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button