नई टिहरी शहर में जनसंख्या और वाहनों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा , पार्किंग और ग्रीन बेल्ट के लिए आवंटित जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
नई टिहरी शहर में जनसंख्या और वाहनों की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा , पार्किंग और ग्रीन बेल्ट के लिए आवंटित जमीनों पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा
नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, मास्टर प्लॉन शहर नई टिहरी में जिस गति से वाहनों की रफ्तार बढ़ रही है, उस लिहाज से शहर में पार्किंग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। बीते पांच सालों में शहर में महज एक ही पार्किंग बन पाई जिसका अभी तक लोकार्पण भी नहीं हुआ है। जबकि जिला अस्पताल बौराड़ी में भी छह माह से पार्किंग निर्माणाधीन है। जिला प्रशासन ने सीएम के निर्देश पर शहर के छह स्थानों को पार्किंग के लिए चिन्हित किया है।
नई टिहरी शहर में जनसंख्या और वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। टिहरी बांध विस्थापित नई टिहरी शहर में कनेक्टिविटी के लिए टीएचडीसी ने सड़कों का जाल बिछाया है। लेकिन अतिक्रमण और वाहनों की संख्या बढ़ने से यह मार्ग भी छोटे पड़ने लगे हैं। नगर पालिका टिहरी भी शहर में पार्किंग बनाने में नाकाम रही है। पार्किंग और ग्रीन बेल्ट के लिए आवंटित जमीनों पर अतिक्रमणकारियों कब्जा कर लिया है। आए दिन हनुमान चौराह, अस्पताल मार्ग, बौराड़ी मार्ग, केंद्रीय विद्यालय, साईं चौक, गणेश चौराह, जिला पंचायत मार्ग पर जाम लगने लगता है। बौराड़ी बस अड्डा मार्ग पर बनी पर्यटन विभाग की पार्किंग लोकार्पण की राह देख रही है। करीब 4 करोड़ लागत से बनी पार्किंग संचालन के लिए अब पर्यटन विभाग ने निविदा आंमत्रित की है। जिला अस्पताल में सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को झेलने पड़ रही है। यहां पर छह माह से पार्किंग निर्माणाधीन हैं। इस पार्किंग के बनने से लोगों को थोड़ा राहत मिल सकती है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्योति डोभाल का कहना है कि उन्होंने प्रशासन और पालिका को पड़ियार हाउस के निकट और जे. ब्लॉक में एचएम कॉलेज के ऊपर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने पालिका, पुनर्वास, जिला विकास प्राधिकरण और टिहरी तहसील प्रशासन को संयुक्त सर्वे कर पार्किंग के लिए जगह चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं।
इन स्थानों पर प्रस्तावित है पार्किंग-
एसबीआई कार्यालय कलेक्ट्रेट, मुख्य डाकघर के सामने, टैक्सी स्टैंड साईं चौक, जे. ब्लॉक शिशु मंदिर, बीपुरम शापिंग काम्पलेक्स और कोटी कालोनी झील मार्ग।
इनका क्या है कहना-
जिलाधिकारी ने शहर में पार्किंग के लिए जगह चिन्हीकरण के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित विभाग समन्वय बनाकर चिन्हीकरण में जुटे हैं। भूमि पालिका के नाम पर होते ही पार्किंग बनाने की कार्रवाई की जाएगी।
-अनिल पंत, ईओ नगर पालिका।