देवदूत बनी टिहरी पुलिस टापू पर फंसे व्यक्ति की बचाई जान, परिजनों नें टिहरी पुलिस का किया धन्यवाद, देखिए VIDEO
मुनिकिरेती में गंगा नदी के टापू पर फंसे राजस्थान के व्यक्ति के लिए टिहरी पुलिस देवदूत बनी टिहरी पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए टापू पर फंसे व्यक्ति की जान बचाई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रातः 06 बजे थाना मुनिकिरेती द्वारा जल पुलिस को सूचना दी गई कि एक व्यक्ति गंगा नदी के किनारे दयानन्द आश्रम के पार पौड़ी जनपद की तरफ वीटल आश्रम के पास गंगा नदी के किनारे टापू में फसा हुआ है, इस सूचना पर तत्काल जल पुलिस मुनिकीरेती टीम के द्वारा राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू किया गया, उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह दिनांक 12/5/22 को राजस्थान से ऋषिकेश घूमने आया था घूमते हुए वीटल आश्रम के पास नदी किनारे बने बीच पर बैठा था,उसी दौरान तेज आन्धी तूफान आने के कारण गंगा नदी के तेज बहाव में फंस गया , वह गंगा में बहते-बहते किसी प्रकार नदी के किनारे पड़े पेड़ की सहायता से एक टापू तक पहुंच गया व रात भर टापू पर बैठा रहा सुबह आस्था पथ पर घूमने वाले व्यक्तियों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर जल पुलिस टीम के द्वारा राफ्ट की सहायता से उसे रेस्क्यू कर बचाया गया, रेस्क्यू किए गए व्यक्ति के द्वारा पुलिस का धन्यवाद किया गया
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति का नाम/पता
भीम सिंह पुत्र श्री बलवंत सिंह उम्र 27 वर्ष ग्राम आवलोम पोस्ट आफिस आवलोम जनपद जोधपुर राजस्थान मोबाइल फोन 7742441368
रेस्क्यू टीम के कर्मचारीगणो के नाम
1 सुभाष ध्यानी
2 विदेश चौहान
3 पुष्कर रावत
4 महेंद्र चौधरी
5 राहुल ( लोकल राफ्टिंग गाइड )
देखिए VIDEO
https://youtube.com/shorts/bYqoprvu0ew?feature=share