
सड़क भूस्खलन के बावजूद मा. वित्त, शहरी विकास एवं आवास मंत्री, उत्तराखंड सरकार प्रेम चन्द अग्रवाल पहुंचे नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी किया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रतिभाग।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मा. वित्त, शहरी विकास एवं आवास, विधायी एवं संसदीय कार्य, जनगणना एवं पुनर्गठन मंत्री, उत्तराखंड सरकार एवं प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी प्रेम चन्द अग्रवाल ने आज नगर पालिका परिषद चम्बा टिहरी गढ़वाल में आयोजित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रतिभाग करने के बाद चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान किया। जनसंपर्क अधिकारी मा. मंत्री ताजेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि कण्डीसौड़ से आगे खांडगांव के पास सड़क भूस्खलन होने के कारण मा. मंत्री जी कुछ दूर पैदल चलकर नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी पहुंचे तथा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में प्रतिभाग किया। उन्होंने बताया कि मा. मंत्री जी 14 अगस्त, 2022 को लंबगांव प्रतापनगर, कोटी कॉलोनी टिहरी, नगर पालिका परिषद टिहरी, मुनिकीरेती टिहरी में प्रतिभाग करेंगे।