टिहरी : व्यवसायिक और आवासीय पेयजल बिल माफी की मांग, टिहरी विधायक ने शासन से समाधान का दिलाया भरोसा
टिहरी : व्यवसायिक और आवासीय पेयजल बिल माफी की मांग, टिहरी विधायक ने शासन से समाधान का दिलाया भरोसा

नई टिहरी: टिहरी जनपद मुख्यालय नई टिहरी में व्यवसायिक शून्यता और बढ़ते आर्थिक दबाव के बीच व्यवसायिक और आवासीय पेयजल बिलों की माफी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने की, जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी और पुनर्वासित लोग शामिल हुए।
बैठक में व्यापारियों और पुनर्वासितों ने एकजुट होकर मांग उठाई कि, जिस प्रकार पहले पुनर्वासितों के आवासीय पेयजल बिलों को माफ किया गया था, उसी तर्ज पर व्यवसायिक और आवासीय पेयजल बिलों को भी समाप्त किया जाए। व्यापारियों ने कहा कि नई टिहरी में व्यवसायिक गतिविधियाँ सीमित हैं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में जल बिलों की माफी एक बड़ी राहत होगी।
विधायक किशोर उपाध्याय ने सभी व्यापारियों और पुनर्वासितों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यह मुद्दा शासन स्तर पर गंभीरता से उठाया जाएगा और पेयजल बिलों की समस्या का प्रभावी समाधान करवाया जाएगा।
इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, हरिकृष्ण लाम्बा, शीशराम थपलियाल, चंद्रमोहन पाल, अनुसूया नौटियाल, महिताब सिंह गुनसोला, दर्मियान सिंह कंडारी सहित अनेक व्यापारी एवं पुनर्वासित नागरिक मौजूद रहे।
बैठक के बाद व्यापारियों ने विधायक से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द शासन स्तर पर इस मांग को रखते हुए व्यवसायिक पेयजल बिलों की पूर्ण माफी सुनिश्चित की जाए, ताकि आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारी और पुनर्वासित नागरिक राहत महसूस कर सकें।