Tehri Garhwalसामाजिक
टिहरी : व्यापारियों ने किया विधायक से दुकानें ना हटाए जाने का आग्रह, विधायक ने की इनसे फोन पर बात, देखें वीडियो
टिहरी : व्यापारियों ने किया विधायक से दुकानें ना हटाए जाने का आग्रह, विधायक ने की इनसे फोन पर बात, देखें वीडियो
कोरोना की मार से व्यापारी अभी उबर भी नही पाए थे की अब व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर दुकान हटाने का नोटिस मिला है खबर टिहरी जिले के टिपरी से है यहां स्थानीय दुकानदारों/छोटे ढाबाचालकों ने विधायक किशोर उपाध्याय से दुकानें ना हटाए जाने हेतु आग्रह किया है जिसमें विधायक किशोर उपाध्याय ने मामले की जानकारी लेते हुए जिला अधिकारी व राष्ट्रीय राजमार्ग के उच्च अधिकारी से वार्ता की
विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा की टिपरी के लोगों में भय व चिंता का माहौल बना है विधायक ने आश्वासन दिया कि इस घड़ी में वे हर संभव प्रयास हेतु स्थानीय दुकानदारों व टिपरी वासियों के साथ खड़े हैं।