Tehri Garhwalखेल
टिहरी : टीएचडीसी (A) टीम ने सी.आई.एस.एफ. को हराकर फाइनल में, कल इन टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानिए
टिहरी : टीएचडीसी (A) टीम ने सी.आई.एस.एफ. को हराकर फाइनल में, कल इन टीमों के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला, जानिए
टिहरी के कोटी कॉलोनी मैदान में टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आज टीएचडीसी (A) टीम ने सी.आई.एस.एफ. को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।टीएचडीसी (A) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गया और पहले 15 ओवर में 145 रन बनाए टीम की तरफ से अभिनाश गोयल और आनंद ने अच्छी पारी खेली और 42 और 33 रन बनाए। सी.आई.एस.एफ. की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में 110 रन ही बना पाई और आल आऊट हो गए।. सी आई.एस.एफ. टीम की तरफ से श्री रकोटि उपेन्द्र ने 53 रन बनाए। फाइनल कल टीएचडीसी (A) टीम और उत्तराखंड पुलिस टिहरी गढ़वाल के बीच खेला जाएगा।