टिहरी : सड़क सुरक्षा पर डीएम सख्त, हेलमेट न पहनने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही
टिहरी : सड़क सुरक्षा पर डीएम सख्त, हेलमेट न पहनने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सभागार, नई टिहरी में जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि हेलमेट पहनना अनिवार्य है और इसकी अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनने से सड़क दुर्घटनाओं में सिर और मस्तिष्क की गंभीर चोटों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
जिलाधिकारी ने पुलिस, परिवहन और राजस्व विभाग को संयुक्त रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए और यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी बिना हेलमेट के वाहन न चलाए। इसके साथ ही, सड़कों पर लगे अनावश्यक साइन बोर्ड हटाने के लिए लोक निर्माण विभाग, बीआरओ, पीएमजीएसवाई और नगर निकायों को निर्देशित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सड़कों पर लगने वाले क्रैश बैरियर की गुणवत्ता और सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सड़कों पर लगे क्रैश बैरियरों की रेण्डमली जांच करवाई जाए और थर्ड पार्टी से मुआयना भी करवाया जाए। नशामुक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान को तेज करने पर भी जोर दिया गया।
दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए ठोस कदम
जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पुलिस और परिवहन विभाग को मोटर वाहन अधिनियम के तहत चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने और अधिक गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की मांग की।
निर्माण कार्यों पर भी नजर
बैठक में सड़कों की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बीआरओ को एनएच-34 पर दबे हुए क्रैश बैरियर ठीक करने और भूस्खलन वाले क्षेत्रों में मलबा हटाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही, मलेथा-डाईजर मोटर मार्ग पर पैराफिट की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए गए।
वाहनों की गति नियंत्रित करने के निर्देश
एसएसपी जे.आर. जोशी ने भद्रकाली क्षेत्र में वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए पीडब्ल्यूडी तिराहा से ब्रह्मानंद तक मजबूत बैरियर लगाने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एआरटीओ संदीप राज ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई है, लेकिन हताहतों की संख्या में कमी आई है। परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न अभियोगों में चालान और अन्य कार्रवाइयों की जानकारी भी दी गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, सीएमओ श्याम विजय, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।