Tehri Garhwal
टिहरी : एक्शन में टिहरी पुलिस चम्बा में की ताबड़तोड कार्यवाही, 160 संदिग्ध लिए हिरासत में, पढ़िए क्या है मामला
टिहरी : एक्शन में टिहरी पुलिस चम्बा में की ताबड़तोड कार्यवाही, 160 संदिग्ध लिए हिरासत में, पढ़िए क्या है मामला

चम्बा पुलिस ने आज सत्यापन को लेकर ताबड़तोड कार्यवाही करते हुए 160 संदिग्ध को हिरासत में लिया आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फिर सक्रिय हुई पुलिस सत्यापन टीम ने आज दिनांक 04.09.2023 को चंबा थाना क्षेत्रांतर्गत कस्बा चंबा, दिखोल गांव, मुंज्याद गांव में सत्यापन की कार्यवाही, डोर टू डोर कर अभियान चलाया
पुलिस टीम ने दस्तावेज जांच कर कुल 45 व्यक्तियों का चालान किया सभी लोगो से पुनः अपील की गई कि सभी अपने नौकर और किरायेदार का अवश्य पुलिस सत्यापन करा लें। ऐसा न होने पर आगे भी पुलिस कार्यवाही की जायेगी।