Tehri Garhwalउत्तराखंडसामाजिक

टिहरी : टिहरी सांसद ने मुख्यमंत्री और सरकार का जताया आभार, जानिए क्यों

टिहरी : टिहरी सांसद ने मुख्यमंत्री और सरकार का जताया आभार, जानिए क्यों

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) समान नागरिक संहिता (यूसीसी) पर टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सरकार का आभार जताया है। कहा कि उत्तराखंड से इस शुभ कार्य का शुभारंभ हुआ है। जो पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। कहा कि यूसीसी लागू होने से महिलाओं को सबसे ज्यादा लाभ होगा। सही मायनों में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए यह सरकार की ओर से बड़ा तोहफा है। 

यहां जारी विज्ञप्ति में सांसद शाह ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों के लिए गौरव की बात है कि हमारे राज्य से समान नागरिक संहिता का आगाज हो रहा है। इससे जहां शादी-विवाह के मामलों में धोखाधड़ी खत्म होगी वहीं महिलाओं को उत्तराधिकार, संपत्ति आदि के लिए भी हक मिलेगा। खासकर मुस्लिम महिलाओं के लिए यह वरदार साबित होगा। सांसद ने कहा कि वर्तमान में प्रभावी व प्रचलित व्यवस्थाओं में संपत्ति में उत्तराधिकार या वसीयत के अधिकारों में व्यापक विसंगति, असमानता रही है। यूसीसी उनका देर करने के लिए बनाया है। अधिकांश प्रावधानों में मृतक की संपत्ति में माता, पति-पत्नी और बच्चों को तो अधिकार थे, लेकिन पिता को अधिकार नहीं दिया गया था। इसी तरह एक ही व्यक्ति की संतानों में लिंग के आधार पर असमानता थी। विवाहित और अविवाहित पुत्री को भी अलग-अलग अधिकार थे। संपत्ति के अधिकार में पुत्र-पुत्री में भी यूसीसी आने से असमानता को दूर किया जाएगा। उनका कहना है कि किसी महिला व पुरुष के बीच रिश्ता जायज या नाजायज हो सकता है, लेकिन नाजायज रिश्ते से उत्पन्न होने वाली संतान को माता-पिता की संपत्ति से वंचित रखना अन्याय था। कहा कि उत्तराखंड सरकार ने इतिहास रचा है। अन्य राज्य भी अब यहां से यूसीसी का अनुशरण करेंगे। सांसद शाह ने राज्य के सभी धर्म, जाति, समुदाय वर्ग विशेष के लोगों को समान नागरिक संहिता लागू किए जाने पर धामी सरकार को बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button