टिहरी : यहां रहेंगे 2-3 दिन स्कूल बंद, डीएम ने दिए निर्देश…

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा गुरुवार को देर सायं तक खारास्रोत मुनिकीरेती, गुमानीवाला ढालवाला में आपदा प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर नुकसान का जायजा लिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा खारास्रोत मुनिकीरेती क्षेत्र के भ्रमण के दौरान एसडीएम नरेंद्रनगर को कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय/अशासकीय विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत 2-3 दिन बंद रखने के निर्देश दिए गए। ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती को बारातघर में रह रहे लोगों के लिए खाने बनाने की व्यवस्था बरातघर में ही करने, क्षेत्र में दवाई का छिड़काव करने तथा कुछ घरों को कुछ समय के लिए खाली रखने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने खारास्रोत मुनिकीरेती में सिंचाई विभाग को कार्मिक और मशीनरी बढ़ाते हुए शीघ्र मलवा हटाने के निर्देश दिए गए। एई, जेई को मौके पर रहकर पुराना नाला साफ करवाने, नाले के पानी बहाव सीधा नदी में जाए इस हेतु शीघ्र प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही विद्युत, पेयजल, साफ सफाई रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग को ढालवाला क्षेत्र में रिवाड़ाखाला में बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए गए। रेलवे विभाग के अधिकारी को गुमानीवाला क्षेत्र में मशीन और कार्मिक बढ़ाते हुए टेक्निकली स्लोप देखते शीघ्र सुरक्षात्मक कार्य करने को कहा गया। ईओ नगरपालिका ने लेबर बढ़ाते हुए मालवा हटाने के निर्देश दिए गए।