Tehri Garhwalअपराध

टिहरी : बंद घरों में करता था रैकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

टिहरी : बंद घरों में करता था रैकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

टिहरी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी यहां बंद घरों में रैकी कर चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने लाखों की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया है 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09.07.2023 को वादिनी श्रीमती सोमवती चौहान निवासी सरस्वती विहार आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने भी थाने में घर का ताला तोड़कर घर के अंदर से ज्वैलरी चोरी के संबंध में तहरीर दर्ज की थी जिसके आधार पर तत्काल थाना चम्बा में मु.अ.स. 28/23 धारा- 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया इसके बाद दिनांक 26.07.2023 को वादी श्री उत्कृष्ट भंडारी निवासी आईटीआई रोड चंबा टिहरी गढ़वाल ने थाने में आकर एक तहरीर बाबत कल रात्रि में घर के ताला तोड़कर घर के अंदर से 01 मोबाइल फोन और 6500 रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी के संबंध में तहरीर लाकर दाखिल की वादी के तहरीर के आधार पर तत्काल थाना चम्बा पर मु.अ.स. 30/23 धारा 380/458 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया 

जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चोरी की घटनाओं को गंभीरता को देखते हुए पुलिस को आदेश किया

 जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने तत्काल एक टीम का गठन किया थानाध्यक्ष चम्बा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी के खुलासे हेतु आस पास के लोगों से पूछताछ की गई व पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अपराधियों से भी विस्तृत पूछताछ की गई । इसके अतिरिक्त पुलिस टीम द्वारा आस पास के cctv फुटेज को भी देखा गया पुलिस टीम के काफी प्रयासों के उपरांत पुलिस को एक पूर्व अपराधी के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिसे कल रात्रि में सुरंग के पास से हिरासत में लिया गया जिससे घटना के संबंध में सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने आईटीआई रोड से इस माह में चोरी की दोनों घटनाओं जिसमें दिनांक 25.07.23 की रात्रि में एक घर से मोबाइल और रुपए 6500 नकद और पहली चोरी दिनांक 08.07.23 को दिन में एक घर से ताला तोड़कर सोने के आभूषण चोरी करना स्वीकारते हुए उससे चोरी किए हुए शत प्रतिशत माल बरामद की गई पुलिस के अनुसार अभियुक्त एक शातिर चोर है जो पूर्व में भी जेल जा चुका है 

अभि0 का नाम पता- 

 सोनू कुमार, पुत्र स्व प्रेम लाल उम्र 36 वर्ष निवासी बाल्मिकी बस्ती पुरानी टिहरी रोड ग्राम चंबा, टिहरी गढ़वाल

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 470/06 धारा 376 भा0द0वि0 थाना चंबा (उपरोक्त मुकदमें में अभियुक्त 07 वर्ष की सजा काट चुका है मु0अ0सं0 28/23 धारा- 380/457/411 भा0द0वि0 थाना चंबा

मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/458/411 भा0द0वि0 थाना चंबा

बरामद माल-* (बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब 08 लाख रुपये है 

 फड1-पीली धातु की नथ-01 अदद 2-पीली धातु के गले का हार- 01अदद

3-पीली धातु के लॉकेट 01अदद               

4- पीली धातु का मंगलसूत्र 01अदद 

5- पीली धातु का मांग टीका 01अदद         

6- पीले धातु के कान के झुमके – 02 जोड़ी 

7- पीले धातु दाने की माला 01अदद          

8- काले मोती की माला 01 अदद 

9- मोबाइल फोन रेडमी 01 अदद             

10- नकद 3500 

11- लोहे के टूटे ताले 02अदद

12- घटना में प्रयुक्त 01 अदद लोहे का पाना 

पुलिस टीम-

1- श्री एल एस बुटोला (थानाध्यक्ष)         

2- उ.नि.दीपक रावत (विवेचक)

3- उ.नि. हिमानी पंवार विवेचक

4-हे0का0 मदन कन्याल

5- हे0का0 राजेश वर्मा

6 का. हरेंद्र                                       

7- का. दिनेश

8 का. विजयपाल                               

9- का. प्रवीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button