Tehri Garhwal

टिहरी : अब तीसरी आँख रखेगी शहर पर नजर, पढ़िए

टिहरी : अब तीसरी आँख रखेगी शहर पर नजर, पढ़िए

नई टिहरी, (मुकेश रतूड़ी) मास्टर प्लान शहर नई टिहरी में टिहरी पुलिस की ओर से संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। ट्रैफिक जाम, अपराध अनावरण, यातायात व्यवस्था और चोरी की घटनाओं की निगरानी के लिए यह कैमरे अहम भूमिका निभाएंगे। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में पुलिस इसके लिए कंट्रोल रूम तैयार कर रही है।

शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं का खुलासा करने और बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए टिहरी पुलिस नगर के प्रवेश द्वार डायजर से ढुंगीधार के बीच करीब 20 से 25 स्थानों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगा रही हैं। इन दिनों कैमरा इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है। पुलिस की ओर से डायजर के अलावा कलेक्ट्रेट तिराह, हनुमान चौक, साईं चौक, गणेश चौक, मधुबन तिराह, मोलधार, एच ब्लॉक आंचल डेयरी क्षेत्र, पोस्ट ऑफिस तिराह, स्टेडियम, ढूंगीधार, बस अड्डा सहित संवेदनशील स्थानों पर करीब 50 सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं। पूर्व में भी नगर पालिका और कोतवाली पुलिस ने कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे, लेकिन यह नाकाफी हैं। साथ ही यह सभी पुरानी तकनीकी के थे। अब पुलिस मुख्यालय की ओर से एडवांस टेक्नोलॉजी के कैमरे लगाए जा रहे हैं। एक कैमरो की हवाई रेंज 50 मीटर से अधिक है। जिससे यह कैमरा चौराहों पर होने वाले रोड़ एक्सीडेंट, ट्रैफिक जाम सहित अन्य गतिविधियों को आसानी से रिकार्ड करेगा। एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कैमरों के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया जा रहा है। जिसमें एलईडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर, लैपटॉप सहित अन्य ट्रेकिंग उपकरण लगाए जा रहे हैं। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे एक्टिव रहेगा। जिसमें कर्मियों की तैनाती की जाएगी। उम्मीद है कि एक अगस्त से इसका विधिवत शुभारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button