टिहरी पुलिस ने शातिर अवैध तस्कर को किया गिरफ्तार, ₹ 1.10/- लाख की 1.100 किग्रा चरस की गई बरामद
एस0एस0पी0 टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जनपद में चलाये जा रहे एंटी नारकोटिक्स अभियान के अंतर्गत दिए गए दिशा-निर्देशन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल राजन सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर, सुरेंद्र प्रसाद बलूनी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष लंबगांव महिपाल सिंह रावत के नेतृत्व में टिहरी पुलिस द्वारा लगभग ₹ 1.10/- लाख की चरस के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है
20.12.2021 की देर सांय थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा स्थान कोडार में वाहन चैकिंग के दौरान एक शातिर अभियुक्त को 01 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह बरामद किये गये चरस को उत्तरकाशी के मोरी से श्रीनगर कॉलेज के छात्रों को उच्च दाम में बेचे जाने हेतु लेकर जा रहा था।
अभियुक्त के विरुद्ध थाना लम्बगांव में एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया
नाम पता अभियुक्त
————————————
अमन भण्डारी पुत्र सुरेन्द्र भण्डारी निवासी मिंयावाला, जनपद देहरादून (उम्र-22 वर्ष)
बरामदगी
—————–
*01.100 किग्रा चरस ( कीमत लगभग ₹ 1,10,000/-)*
पुलिस टीम
1- उ0नि0 अनील भट्ट ।
2- हे0का0प्रो0, राकेश कुमार राणा ।
3-कानि0 घनश्याम ।
4-कानि0 सुनील ।