Tehri Garhwalखेल

टिहरी पुलिस ने टीएचडीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में की शानदार जीत हासिल, पढ़िए खबर

टिहरी पुलिस ने टीएचडीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में की शानदार जीत हासिल, पढ़िए खबर

 टिहरी पुलिस ने नई टिहरी के कोटी कालोनी में आयोजित किए गए टीएचडीसी इंडिया लि. के क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टीएचडीसी इंडिया लि. के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में टिहरी पुलिस ने टीएचडीसी की टीम को हराकर खिताब जीत लिया। विजेता टीम के बल्लेबाज योगेंद्र चौहान को मैन ऑफ द मैच और सीरीज चुना गया। विजेता टीम को ईडी एलपी जोशी और एएसपी जेआर जोशी ने ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया।

गुरूवार को यहां कोटी कालोनी ग्रांउड पर टीएचडीसी-ए ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। आनंद से सबसे ज्यादा 55 और कप्तान तनुज ने 43 रनों की पारी खेली। पुलिस की ओर से अरविंद रावत, अनिल रावत और प्रदीप ने दो-दो, जबकि अजय काला, ललित चौहान ने एक-एक विकेट लिए। 167 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टिहरी पुलिस के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई। टीम ने 16वें ओवरों में ही 4 विकेट खोकर मैच और प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। सलामी बल्लेबाज व मैन ऑफ द मैच योगेंद्र चौहान ने धुंआधार 82 रनों की पारी खेली। जबकि अभिषेक ने 27 और अजय काला ने 20 रन बनाए। टीएचडीसी की ओर से चंद्रशेखर जोशी ने 2 विकेट लिए। वहीं सीआईएसफ की टीम तीसरे स्थान पर रही। विजेता टीम को टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी और एएसपी जेआर जोशी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में कोटी कालोनी खेल मैदान को टीएचडीसी ने बनाकर तैयार किया। जल्द ही इसके और बेहतर बनाएंगे। कहा कि टीएचडीसी झील में जहां साहसिक खेलों का प्रमोट कर रही है, वहीं स्थानीय लोगों की सहभागिता से अन्य खेल आयोजन करा रहे हैं। कोटेश्वर बांध क्षेत्र में जल्द ही वॉलीबाल प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस मौके पर एजीएम डॉ. एएन त्रिपाठी, अंपायर भगत सिंह चौहान, दर्शन गुसाईं, भरतराम बडोनी, मनोज नेगी, प्रबंधन मनवीर नेगी, दीपक उनियाल, आरडी ममगाईं, विजयपाल सिंह रावत, गिरीश उनियाल, गबर सिंह रावत, इंजीनियर्स यूनियन के अध्यक्ष टीएस नेगी, बोट यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, अरविंद चौहान आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button