टिहरी : कृष्ण जन्मआष्ट्मी के अवसर पर पौराणिक नागराज मंदिर नई टिहरी मे हुआ भजन संध्या का आयोजन
टिहरी : कृष्ण जन्मआष्ट्मी के अवसर पर पौराणिक नागराज मंदिर नई टिहरी मे हुआ भजन संध्या का आयोजन
नई टिहरी,श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी के पावन मौके पर पौराणिक नागराज मंदिर नई टिहरी के F ब्लॉक मे भजन संध्या का भव्य कार्यक्रम मंदिर समिति द्वारा किया गया जिसमे लोक गायक रवि गुसाईं एंड टीम ने भक्तों को देर रात तक झूमाने पर मजबूर कर दिया.
कार्यक्रम की शुरुआत रवि गुसाईं द्वारा गणेश वंदना से की गई जिसके बाद ज्योति डोभाल ने सरस्वती वंदना के साथ ही कनु होलु मेरु प्यारु कनहिया भजन से भक्तों को झूमा दिया. लोक गायिका संगीता नेगी ने कई हिंदी एवं गढ़वाली भजनो से लोगो को देर रात तक बांधे रखा. भक्तों की मांग पर कार्यक्रम कृष्ण जन्म के बाद भी रात दो बजे तक चलता रहा. मंच संचालन ज्योति डोभाल ने किया.
इस अवसर पर वरिष्ठ वकील एवं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, विधायक प्रतिनिधि दीपक चमोली ने कलाकारों को मंदिर समिति की ओर से लड्डू गोपाल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर काफी संख्या मे श्रदालु उपस्थित रहे।