टिहरी : जन सेवा’ थीम पर लगे बहुदेशीय शिविर, लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
टिहरी : जन सेवा’ थीम पर लगे बहुदेशीय शिविर, लाभार्थियों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

टिहरी : उत्तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर रविवार को जनपद टिहरी गढ़वाल में ‘जन सेवा’ थीम के तहत भव्य चिकित्सा शिविर, बहुदेशीय शिविर और विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय समेत सभी ब्लॉक मुख्यालयों में आयोजित इन कार्यक्रमों में सैकड़ों लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
मुख्य कार्यक्रम प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी, नई टिहरी में हुआ, जहां कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय स्टालों का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी जनता के साथ देखा-सुना।
लाभार्थियों को मिला योजनाओं का लाभ
कार्यक्रम के दौरान कई विभागों द्वारा लाभार्थियों को सहायता राशि, अनुदान, उपकरण और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमुख लाभार्थी इस प्रकार हैं:
पशुपालन विभाग: दो लाभार्थियों को गाय पालन व ब्रायलर फार्म के लिए क्रमशः 26,000 और 60,000 रुपये के चेक वितरित किए गए।
उद्यान विभाग: दो लाभार्थियों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग व कीवी स्ट्रक्चर के लिए क्रमशः 16,000 और 12,000 रुपये की सहायता राशि मिली।
ग्राम्य विकास विभाग: एक स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये का चेक सौंपा गया।
कृषि विभाग: एक स्वयं सहायता समूह को कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत 4 लाख रुपये की सब्सिडी फार्म मशीनरी सहायता दी गई।
पर्यटन विभाग: एक लाभार्थी को 13.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई।
समाज कल्याण विभाग: एक जरूरतमंद व्यक्ति को व्हीलचेयर प्रदान की गई।
राज्य सरकार की उपलब्धियां – कैबिनेट मंत्री का संबोधन
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य सरकार की तीन साल की प्रमुख उपलब्धियों को जनता के समक्ष प्रस्तुत किया।
उत्तराखंड पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता (UCC) लागू किया।
अटल आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज अब तक 14 लाख लोगों को मिला, जिस पर 2,900 करोड़ रुपये खर्च किए गए।
राज्य में 21,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दी गईं।
38वें राष्ट्रीय खेलों का सफल आयोजन कर उत्तराखंड ने खेलों में अपनी पहचान बनाई।
शिक्षा क्षेत्र में हर ब्लॉक में एक डिग्री कॉलेज खोलने का निर्णय, अब तक 28 नए कॉलेज खोले जा चुके हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में 8,000 नई नौकरियां देने की योजना और 16 उपजिला चिकित्सालयों का निर्माण जारी।
272 निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सेवाओं के तहत अब तक 30 लाख से अधिक लोगों को लाभ।
संस्कृति, नशामुक्ति और वन संरक्षण पर भी जोर
कार्यक्रम में पारंपरिक लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। साथ ही, वनाग्नि रोकथाम और वन संवर्धन के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। नशामुक्ति अभियान के तहत युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि आज 23 से 30 मार्च तक जनपद के सभी ब्लॉकों में बहुदेशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ, जन शिकायतों का निस्तारण, स्वास्थ्य सेवाएं और सामाजिक कल्याण योजनाएं शामिल होंगी।
इस मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, एसएसपी आयुष अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष टिहरी मोहन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय सिंह, डीएफओ पुनीत तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण और भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।