टिहरी : विधायक किशोर उपाध्याय ने डीएम को लिखा पत्र, पढ़िए…
टिहरी : टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां विधायक किशोर उपाध्याय ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, विधायक ने निजी विद्यालयों में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनको अवगत कराया गया है कि विद्यालयों में मानकों के अलावा प्रत्येक वर्ष विद्यालयों से 10 से 25 हजार तक प्रवेश शुल्क हर वर्ष लिया जाता है। मासिक शुल्क भी समीचीन नही है. कक्षा कक्षों का भी अभाव है और स्पेस से अधिक छात्रों को दड़बे जैसी स्थिति में रखा जा रहा है.
शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अभाव है. क्रीड़ा मैदान भी कई विद्यालयों में नही है. कभी ईश्वर न करे कोई दुर्घटना हो जाय जैसे आग आदि जैसी दुर्घटना से बचने की व्यवस्था नही है. अग्निशमन वाहन आदि के आने जाने योग्य मार्ग भी कई विद्यालयों में नही है. कतिपय विद्यालयों में शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का बिना प्रक्रिया के नौकरी से हटाने के भी प्रकरण संज्ञान में आये हैं. कतिपय विद्यालयों विद्यार्थियों द्वारा ड्रग्स लेने के प्रकरण संज्ञान में आये हैं. उन्होंने कहा कि उनकी अपेक्षा है कि इस सम्बन्ध में उनकी एक बैठक आयोजित की जाय जिसमें विद्यालय संचालक, प्रबन्धक, अभिभावक आदि सम्मिलित हों.