Tehri Garhwalअपराधउत्तराखंड

टिहरी : पुलिस का एक्शन, इस अधिकारी को किया गिरफ्तार, पढ़िए…

टिहरी पुलिस से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां टिहरी पुलिस ने फरार चल रहे पशु चिकित्सा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12.10.2022 को थाना कैम्पटी, नई टिहरी डा0 आशुतोष जोशी मुख्य पशुचिकित्साधिकारी / संयुक्त निदेशक (पशुपालन), जनपद टिहरी गढवाल द्वारा तहरीर दी गई कि शासनादेश संख्या 120/XV-1/5(2)/ 2022 दिनाक 06-09-2022 के क्रम में निदेशक पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा अधोहस्ताक्षरी को सम्बोधित पत्रांक 3637/ स्था0 एक / व्य0 प0 / 2022-23 दिनांक 15-09-2022 के अनुरुप, डा0 सुनील कुमार पशुचिकित्सा अधिकारी ग्रेड-2 द्वारा, राजकीय पशुचिकित्सालय पन्तवाडी के अन्तर्गत, चारा बैक पन्तवाडी के भारतीय स्टेट बैक नैनबाग अन्तर्गत सरकारी खाता संख्या 31762879163 के रिवाल्विंग फण्ड से रु0 8,87,532/- मात्र ( रु0 आठ लाख सत्तासी हजार पच सौ बत्तीस मात्र ) का गबन किया गया है उक्त क्रम में शासनादेश निर्गत होने से पूर्व, इस प्रकरण में डा0 डी0सी0 गुरुरानी ( संयुक्त निदेशक, पशुपालन निदेशालय, उत्तराखण्ड ) एवं श्री किशोर कुमार बडथ्वाल ( सहायक लेखाधिकारी, पशुपालन निदेशालय, उत्तराखण्ड ) की संयुक्त जच समिति द्वारा जच की गयी तथा निदेशक पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड शासन को सम्बोधित अनुशंसा पत्र में डा0 सुनील कुमार को वित्तीय अनिमितता / धनराशि के गबन हेतु दोषी पाया गया है । तहरीर के आधार पर थाना केम्पटी पर म0अ0स0 31/2022 धारा 409भा0द0वि0 बनाम डॉक्टर सुनील कुमार पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी नैनबाग उप निरीक्षक बलबीर सिंह रावत के सपुर्द की गई थी अभि0 सुनील कुमार को विभाग के द्वारा पूर्व में निलम्बित किया गय़ा था। अभि0 सुनील कुमार तभी से लगातार फरार चल रहा था। अभि0 की तलाश में लगातार मुखबीर मामूर कर तलाश की जाती रही थी। दिनांक 16.03.2023 को अभि0 को मुखबीर की सूचना एवम् स्थानीय लोगों की मदद से अभि0 की फोटो दिखाते व तलाश करते हुये, मलीपुर रोड़ रामनगर , कोतवाली देहात क्षेत्र सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से अभि0 सुनील कुमार पुत्र श्री शंकर राम निवासी दमुवाडूंगा काठ कोदाम हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल डाक्टर, पशु चिकित्सालय हनुमान चटटी नौगांव ब्लॉक उत्तरकारशी उम्र 40 वर्ष को म0अ0स0 31/2022 धारा 409भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्तः- 

सुनील कुमार पुत्र श्री शंकर राम निवासी दमुवाडूंगा काठ कोदाम हल्द्वानी जिला नैनीताल हाल डाक्टर, पशु चिकित्सालय हनुमान चटटी नौगांव ब्लॉक उत्तरकारशी उम्र 40 वर्ष।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने पुलिस टीम

  • .उ0नि0 बलवीर सिह रावत चौकी प्रभारी नैनबाग।
  •  हे0 कानि० 55 ना0पु0 मैराज आलम चौकी नैनबाग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button