टिहरी : विधायक किशोर पंहुचे श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय , इस अधिकारी को दूरभाष पर दिए ये निर्देश…
श्री किशोर उपाध्याय, मा0 विधायक टिहरी विधान सभा क्षेत्र आज दिनांक 30.06.2023 को श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय मुख्यालय, बादशाहीथौल, टि0ग0 पंहुचे। विश्वविद्यालय के मा0 कुलपति प्रो0 एन0के0 जोशी ने उनका गर्मजोशी के साथ पुष्पगुच्छ एवं सॉल भेंट कर स्वागत किया। प्रो0 जोशी ने मा0 विधायक को विश्वविद्यालय की प्रगति से एवं समस्याओं से अवगत कराया गया। कुलपति प्रो0 जोशी ने मा0 विधायक जी के सम्मुख वर्तमान समस्याएं रखी। प्रो0 जोशी ने मा0 विधायक जी को बताया कि विश्वविद्यालय मुख्यालय में 10 जुलाई, 2023 से बी0बी0ए0 एवं बी0सी0ए0 की कक्षाएं संचालित की जानी प्रस्तावित हैं उक्त कक्षाओं के सफल संचालन हेतु विश्वविद्यालय में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अन्यत्र स्थानान्तरित किया जाना अतिआवश्यक है ताकि उक्त भवनों में उक्त कोर्सों/कक्षाओं का संचालन किया जा सके। प्रो0 जोशी ने उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को अन्यत्र स्थानान्तरित किये जाने सम्बन्धी पत्राचार से मा0 विधायक जी को अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में डॉ0 धन सिंह रावत मा0 राज्य मंत्री (स्व0 प्रभार), उच्च शिक्षा, उत्तराखंड सरकार एवं मा0 प्रभारी मंत्री जनपद टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में दिनांक 18 जून, 2019 को जिला सभागार नई टिहरी में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी जिसमें श्री धन सिंह नेगी मा0 विधायक टिहरी विधान सभा, डॉ0 यू0एस0 रावत, पूर्व कुलपति श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टि0ग0, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, मुख्य विकास अधिकारी टि0ग0 कुलसचिव श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टि0ग0, मुख्य शिक्षा अधिकारी टि0ग0 जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक/बेसिक) टि0ग0 उपस्थित रहे थे मा0 राज्य मंत्री (स्व0 प्रभार), उच्च शिक्षा उत्तराखंड सरकार एवं मा0 प्रभारी मंत्री जनपद टि0ग0 द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे कि श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टि0ग0 चम्बा के परिसर खोलने के लिए उक्त परिसर के अन्दर स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल को सौन्दकोटी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के भवन पर स्थानान्तरित किया जाय। तथा कार्यवाही हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी टि0ग0 को नामित किया गया था।
उक्त प्रकरण के निराकरण हेतु मा0 विधायक जी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी टि0ग0 कोे दूरभाष पर निर्देशित/आदेशित किया गया कि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल का अन्यत्र स्थानान्तरण कार्यवाही दिनांक 06 जुलाई, 2023 तक की जानी सुनिश्चित की जाय। जिस हेतु मा0 कुलपति महोदय द्वारा मा0 विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कुलपति प्रो0 जोशी ने ग्राम सभा सौन्दकोटी के ग्रामवासियों का भी आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा दान दी गयी भूमि पर आज विश्वविद्यालय प्रगति की ओर अग्रसर है तथा रोजगार परक एवं नये कोर्स संचालित कराने जा रहा है जिससे स्थानीय जनता लाभन्वित होगी।
प्रो0 जोशी ने मा0 विधायक जी को विश्वविद्यालय का एक परिसर चम्बा के जौल गांव (जिनके नाम पर विश्वविद्यालय का नाम रखा गया है) बनाये जाने हेतु अपनी इच्छा जाहिर की गयी जिस पर मा0 विधायक टिहरी द्वारा ग्राम सभा जौल के ग्राम प्रधान एवं वरिष्ठ/गणमान्य व्यक्तियों हेतु दूरभाष पर वार्ता की गयी जिस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वे चम्बा परिसर हेतु 04 हेक्ट0 भूमि विश्वविद्यालय को दान करने हेतु तैयार है व श्री विरेन्द्र सिंह नेगी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री विनोद सुयाल एवं श्री गणेश सेमवाल द्वारा मा0 कुलपति एवं मा0 विधायक टिहरी को आश्वस्थ किया कि यदि विश्वविद्यालय का परिसर जौल गांव में बनाया जाता है तो जौल ग्रामवासी एवं निकटस्थ ग्रामवासी अपनी भूमि विश्वविद्यालय को दान स्वरूप देने को तैयार हैं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, श्री विरेन्द्र सिंह नेगी वरिष्ठ समाजसेवी, श्री विनोद सुयाल, श्री गणेश सेमवाल एवं मीडिया प्रभारी मा0 विधायक श्री दीपक चमोली, श्री वरूण डोभाल एवं श्री कुलदीप सिंह उपस्थित थे।