टिहरी : अवैध शराब की तस्करी पर टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार
टिहरी : अवैध शराब की तस्करी पर टिहरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

टिहरी गढ़वाल, जनपद टिहरी गढ़वाल में अवैध शराब की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी टिहरी के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैम्पटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 28 मई 2024 को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला अभियुक्त प्रवीन खड़का (उम्र 26 वर्ष) पुत्र श्री एकराज खड़का, ग्राम राजोरा, जनपद डांग, नेपाल का निवासी है। वर्तमान में वह भद्रीपुल, नैनबाग में किरायेदार मोहन सिंह रावत के पास रह रहा था। पुलिस ने उसे टटोर तिराहे से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
दूसरे अभियुक्त तुलसीराम (उम्र 27 वर्ष) पुत्र भीम छेत्री, निवासी तुलसीपुर, थाना तुलसीपुर, डांग, नेपाल को लुढेरा पुल के पास से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना कैम्पटी पर क्रमशः मु0अ0सं0 12/2024, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम प्रवीन खड़का तथा मु0अ0सं0 13/2024, धारा 60(1) आबकारी अधिनियम बनाम तुलसीराम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। अभियुक्तगणों को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय:
इस कार्रवाई को सफल बनाने वाली पुलिस टीम में शामिल थे:
1. हे0का0 0150 अकबर अली, चौकी नैनबाग, थाना कैम्पटी, जनपद टिहरी गढ़वाल।
2. हो0गा0 धीरज सिंह, चौकी नैनबाग, थाना कैम्पटी, जनपद टिहरी गढ़वाल।
3. हे0का0 116 ना0पु0 रवि चौहान, थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
4. सिपाही 223 सीपी जसवीर चौहान, थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल।
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।