टिहरी : गुलदार ने किया महिला पर हमला, महिला ने गुलदार पर किया दरांती से वार, फिर हुआ ये पढ़िए …
टिहरी : गुलदार ने किया महिला पर हमला, महिला ने गुलदार पर किया दरांती से वार, फिर हुआ ये पढ़िए ...

(मुकेश रतूड़ी) टिहरी जिले के तहसील प्रताप नगर के ढुंगमंदार पट्टी के सेमा गांव में गुलदार ने एक महिला पर हमला कर दिया मिली जानकारी के अनुसार गुड्डी देवी (44) पत्नी बालकराम नौटियाल गांव से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में घास लेने गई थी जंगल में घास काटने के दौरान गुलदार ने महिला पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया। जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया, तब गुलदार भाग निकला। घटना कल बुधवार को अपराह्न 1.30 बजे के लगभग की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार घास काटते वक्त गुलदार ने एकाएक गुड्डी देवी पर पिछे से हमला बोल दिया। हमले में महिला के हाथ और पैर पर नाखून मारकर गहरे घाव कर दिए। जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। तब गुलदार भाग निकला। मंदार के पूर्व बीडीसी सदस्य विजयपाल रावत ने बताया कि घायल गुड्डी देवी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।
दूसरी ओर, प्रतापनगर के भरपूरिया गांव में पिछले दो दिन से वन विभाग को आसपास कही गुलदार नहीं दिखाई दिया। ट्रैप कैमरे में भी गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई।