टिहरी से बड़ी खबर : यूजर चार्जेस नहीं देने पर वेतन से होगी कटौती, जिलाधिकारी टिहरी के सख्त निर्देश
टिहरी से बड़ी खबर : यूजर चार्जेस नहीं देने पर वेतन से होगी कटौती, जिलाधिकारी टिहरी के सख्त निर्देश

नई टिहरी।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने शहर की स्वच्छता व्यवस्था को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा कलेक्शन और निस्तारण की व्यवस्था की गई है, जिसके एवज में हर माह यूजर चार्जेस लिया जाता है।
जिलाधिकारी ने कहा की जानकारी मिली है कि कई पूल्ड एवं नॉन-पूल्ड आवासों में रहने वाले अधिकारी-कर्मचारी समय पर यूजर चार्जेस का भुगतान नहीं कर रहे हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने साफ निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी तत्काल लम्बित यूजर चार्जेस नगर पालिका को जमा करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा यूजर चार्जेस का भुगतान नहीं किया गया, तो सीधे उनके वेतन से कटौती की जाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग कचरे को नगर पालिका की निर्धारित कूड़ा गाड़ियों में ही डालें, ताकि शहर की स्वच्छता व्यवस्था प्रभावित न हो। जिलाधिकारी ने इन आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
नगर पालिका परिषद टिहरी के अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने भी अपील की है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी और व्यापारी समय पर यूजर चार्जेस का भुगतान करें और कचरे को केवल पालिका की कूड़ा गाड़ियों में ही डालें।