टिहरी: जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला की पहली प्रेस वार्ता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का जताया आभार
टिहरी: जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला की पहली प्रेस वार्ता, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का जताया आभार

नई टिहरी। जिला पंचायत टिहरी के नव निर्वाचित उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला ने रविवार को कांग्रेस कार्यालय में अपनी पहली प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व, पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का विशेष आभार जताते हुए कहा कि जिला पंचायत उपाध्यक्ष के रूप में वे जनहित के कार्यों को प्राथमिकता देंगे।
रौतेला ने कहा की मुझे पार्टी ने सदस्य जिला पंचायत से लेकर उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी सौंपी है, इसके लिए मैं हमेशा कांग्रेस पार्टी का ऋणी रहूंगा। कफलोग क्षेत्र के मतदाताओं और जिला पंचायत सदस्यों का दिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे अपना विश्वास और समर्थन देकर विजय बनाया। अब मेरी प्राथमिकता जनता से जुड़े विकास कार्य होंगे, जिन्हें साथियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश राणा ने पंचायत चुनावों को लेकर मतदाताओं प्रशासन और मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की तानाशाही और दबाव के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मजबूती से मुकाबला किया।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महासचिव विजय गुनसोला ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत चुनावों में लोकतंत्र को शर्मसार किया गया। उन्होंने कहा, “आरक्षण से लेकर मतगणना तक भाजपा ने गड़बड़ियां कीं। सत्ता में बैठे लोग तानाशाही कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस हर अन्याय का मुकाबला करेगी।”
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योति प्रसाद भट्ट और आनंद सिंह बेलवाल ने डबल इंजन सरकार को तानाशाही करार देते हुए कहा कि जनता जल्द ही भाजपा को करारा जवाब देगी।
प्रेस वार्ता में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता, महिला कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।