टिहरी : डीएम ने ग्राम मरोड़ा में आपदा से प्रभावित परिवार का जाना हाल, कही ये बात देखें वीडियो
टिहरी : डीएम ने ग्राम मरोड़ा में आपदा से प्रभावित परिवार का जाना हाल, कही ये बात देखें वीडियो
विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने ग्राम मरोड़ा, तहसील धनोल्टी क्षेत्र पहुंचकर अतिवृष्टि/आपदा से प्रभावित परिवार से मिलकर हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर राजकीय अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र सत्यों सकलाना में उक्त आपदा में हुई जनहानि के 4-4 लाख के आर्थिक सहायता के चेक परिजनों को वितरित किए गए।
तहसील धनोल्टी के ग्राम मरोड़ा में रात्रि में हुई बारिश से प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार टूट गई जिसमें उनके दो बच्चे दब गए थे उक्त दुर्घटना अतिवृष्टि के कारण भूस्खलन के कारण हुई है। दुर्घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोट लगी है, जिनको उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावितों एवं अन्य ग्रामीणों को कोई दिक्कत न हो इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए साथ ही आपदा प्रभावित परिवार हेतु भूमि चयन कर अटल आवास के माध्यम से प्रस्तावित करने के निर्देश दिए इसके साथ ही खतरे की जद में आने वाले घरों को भी चिन्हित करने तथा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने गांव के पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर गांव के समीप बह रहे गदेरे को डायवर्ट करने के लिए सिंचाई विभाग को रिवर चैनलाइजेशन करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर एडीएम के.के. मिश्र, एसडीएम धनोल्टी आशीष घिल्डियाल, प्रधान मरोड़ा नीलम, उपाध्यक्ष ओबीसी संजय नेगी सहित बीडीओ, ईई पीडब्ल्यूडी, तहसीलदार, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण मौजूद रहे।