टिहरी : डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये महत्वपूर्ण निर्देश…
‘‘शौर्य दिवस‘‘ को श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाये जाने हेतु कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक।‘‘
जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शौर्य दिवस के अवसर पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता, प्रभातफेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुख्य अतिथि, आगन्तुकों का आगमन, सम्मान कार्यक्रम आदि को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साफ-सफाई, स्कूल में निबन्ध प्रतियोगिता एवं प्रभातफेरी, फूल मालाओं, निमत्रंण पत्र, प्रचार-प्रसार आदि व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी से.नि. कर्नल योगेंद्र सिंह ने बताया कि शासनादेशानुसार गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में दिनांक 26 जुलाई 2023 को कारगिल दिवस को ‘शौर्य दिवस‘ के रूप में पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम नवनिर्मित युद्ध स्मारक बौराड़ी नई टिहरी में आयोजित किया जायेगा जिसमंे मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्पचक्र एवं फूल अर्पित कर श्रद्धांजली दी जायेगी। कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के शहीद सैनिकों की वीर नारियों/आश्रितों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रातः 8 बजे से बोराडी चौक से युद्ध स्मारक तक प्रभात फेरी, 9.30 बजे मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि, 10 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 बजे वीर नारियों का सम्मान, 10.45 से 11 बजे तक संबोधन कार्यक्रम किये जायेंगे।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूरी, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएचओ आर.एस. वर्मा, मत्स्य अधिकारी गरीमा मिश्रा, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।