Tehri Garhwal
टिहरी : दिनेश धनाई ने यहां किया जन संपर्क, महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में की मतदान कराने की अपील

दिनेश धनाई भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार ने नकोट क्षेत्र में जन संपर्क कर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की और लोकसभा सभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने की अपील की कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख संजय मैठाणी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रशांत उनियाल, प्रदीप मखलोगा,लोकेंद्र धनोला प्रवीन मखलोगा, कुलदीप मखलोगा ,रविंद्र चौहान ,चतर सिंह माणोगी ,दौलत मखलोगा, विनोद पांडे, विष्णु उनियाल, सुनील सेमलटी, सोहन सिंह, देव सिंह रावत, बीजू कोठी, कल्याण सिंह मखलोगा आदि मौजूद थे।
Advertisement...