Tehri Garhwalउत्तराखंड
टिहरी : संदिग्ध परिस्थितियों में मिला 19 साल का युवक का शव, क्षेत्र में हड़कंप

टिहरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। जानकारी के अनुसार टिहरी के व्यासी मार्ग पर खाई में युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है ये शव कोतवाली क्षेत्र लक्सर से लापता युवक का है। वहीं मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले वह रात को गाड़ी लेकर घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज में दो लोग युवक का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक की पहचान विशाल उम्र 19 लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रुप में हुई है।