टिहरी ब्रेकिंग : पीआरडी जवान की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस
टिहरी ब्रेकिंग : पीआरडी जवान की संदिग्ध हालात में मौत, जांच में जुटी पुलिस

नई टिहरी, 21 जून । जिला मुख्यालय नई टिहरी में पीआरडी जवान की मौत से हड़कंप मच गया जानकारी के अनुसार पीआरडी जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रोशन प्रसाद नौटियाल (38 वर्ष) पुत्र शांति प्रसाद नौटियाल, निवासी पुजारगांव, प्रतापनगर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रोशन प्रसाद इन दिनों जिला मुख्यालय में ड्यूटी पर तैनात थे। शनिवार को उनका शव संदिग्ध स्थिति में पाया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
मृतक जवान अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर है।