Tehri Garhwal

टिहरी : अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों में आक्रोश, जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन, व्यापारी नेताओं ने कहीं ये बात देखें वीडियो

टिहरी : अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों में आक्रोश, जिला मुख्यालय में किया प्रदर्शन, व्यापारी नेताओं ने कहीं ये बात देखें वीडियो

Listen to this article

नई टिहरी , शुक्रवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के दिशा निर्देश पर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी के नेतृत्व में टिहरी जिले की समस्त नगर इकाइयों ने अतिक्रमण हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया. 

 जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कंडारी ने कहा कि तय कार्यक्रम के अनुसार आज जिले के समस्त नगर इकाई के पदाधिकारी सुमन पार्क में एकत्रित हुए जहां अतिक्रमण हटाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों के प्रति दमनकारी रुख अपना रही है. 

एक तरफ सरकार पलायन को रोकने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारी के सालों पुराने ब्यवसाय को अतिक्रमण के नाम पर खत्म करने का कार्य कर रही है जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

 उन्होंने बताया कि 5 सितंबर को नगर इकाईयों द्वारा तहसील स्तरों पर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाना है.

जिला महामंत्री करम सिंह तोपवाल ने कहा कि ब्यापार मण्डल अतिक्रमण के विरोध मे नही है परन्तु अतिक्रमण के नाम पर सालों पुरानी दुकानों को नियम बिरुद्ध तोड़ा जा रहा है जो ब्यापारीयों पर अत्याचार है. उन्होंने कहा कि ब्यापारीयों का शोषण बर्दास्त नही किया जायेगा. इस मौके पर समस्त नगर इकाई के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button