Tehri Garhwalसामाजिक
टिहरी : यहां सड़क पर घूम रही थी विछिप्त महिला, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द, पढ़िए
टिहरी : यहां सड़क पर घूम रही थी विछिप्त महिला, पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द, पढ़िए
खबर टिहरी जिले के देवप्रयाग से है यहां टिहरी पुलिस ने एक विछिप्त महिला को जो की बागी रोड पर घूम रही थी उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार
दिनांक 18 .8.23 को थाना देवप्रयाग को सूचना प्राप्त हुई की कोई विक्षिप्त महिला बागी रोड पर घूम रही है सूचना पर तत्काल थाना देवप्रयाग द्वारा उक्त महिला को थाने पर लाया गया व काफी मशक्कत के बाद पूछताछ में उक्त महिला के द्वारा अपना नाम अनीता देवी पत्नी सोहनलाल ग्राम क्यारी टिहरी गढ़वाल बताया गया इस पर परिजनों से संपर्क किया गया तो दिनांक 19 .8. 23 महिला के पति सोहनलाल को थाने पर बुलाया गया व उक्त महिला को उसके पति सोहनलाल को सकुशल सुपुर्द किया गया उक्त महिला के परिजनों द्वारा व क्षेत्र की जनता द्वारा पुलिस के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।