टिहरी : इस स्कूल से बालक हुआ लापता, प्रधानाचार्य ने पुलिस से को दी सूचना, पुलिस ने बालक को सकुशल किया बरामद, पढ़िए
टिहरी : इस स्कूल से बालक हुआ लापता, प्रधानाचार्य ने पुलिस से को दी सूचना, पुलिस ने बालक को सकुशल किया बरामद, पढ़िए
टिहरी पुलिस ने यहां त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग बच्चे को सकुशल बरामद किया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक-23.09.2023 को प्रमोद सिंह राणा प्रधानाचार्य सत्य साई स्कूल, तपोवन मुनि की रेती, टिहरी ने सूचना दी की उनके स्कूल में अध्यनरत बालक राम पुत्र विनोद निवासी sos चिल्ड्रन विलेज, फरीदाबाद उम्र 14 वर्ष बिना बताए स्कूल से कहीं चला गया है। जिसको काफी तलाश किया गया जिसका कोई नहीं पता चल पाया। उक्त संबंध में थाना मुनि की रेती पर मुकदमा अपराध संख्या 81 / 23 धारा 365 आई.पी.सी. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया
नाबालिग बच्चे के लापता होने के मामले को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक मुनि की रेती ने टीम का गठन करते हुए गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से गुमशुदा बालक की फोटो व अन्य जानकारी प्रसारित की गई पुलिस टीमों द्वारा CCTV फुटेज की सहायता से गुमशुदा बच्चे को जानकी पुल के पास से बरामद किया गया।
बच्चे की सकुशल बरामदगी पर परिजनों परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया
बरामद बालक का विवरण
राम पुत्र विनोद निवासी SOS चिल्ड्रन विलेज, फरीदाबाद उम्र 14 वर्ष
पुलिस टीम
1– उ0नि0 श्री प्रदीप रावत प्रभारी चौकी तपोवन
2- हे0का0 सोहन राणा