उत्तराखंड
बड़ी खबर : केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे का UPDATE, जानिए…

अवगत कराना है कि दिनांक 18.10.2022 को समय प्रातः 11:45 बजे कॉलर सोनू बिष्ट मो0न0 9536989844 द्वारा आपातकालीन परिचालन केन्द्र रुद्रप्रयाग को अवगत कराया गया कि स्थान देव दर्शनी (गरुड़ चट्टी) के समीप 01 हैली कॉप्टर अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया सेक्टर अधिकारी हैली पैड के अनुसार उपरोक्त घटना में पायलेट सहित 07 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र द्वारा एस०डी०ए०एन०डी०आर०एम०ए० डी०डी०ए टीम तथा पुलिस टीम मौके पर रवाना किया गया. उपरोक्त टीमों द्वारा 07 व्यक्तियों के शव प्राप्त किया गया तथा शवों को केदारनाथ धाम हैलीपैड लाया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मौके पर उपस्थित है।
Advertisement...