Tehri Garhwal

भेलुंता गांव में पेयजल संकट: ग्रामीणों ने पंपिंग सेट हाउस पर की तालाबंदी

भेलुंता गांव में पेयजल संकट: ग्रामीणों ने पंपिंग सेट हाउस पर की तालाबंदी

टिहरी जिले के प्रतापनगर तहसील के पट्टी ओण के भेलुंता गांव के छेरदानू, मूलगांव, बेल्यागांव और मुरक्यार्की में ग्रामीण पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने सोमवार को पटूडी पेयजल पंपिंग योजना के आईपीएस जगागांव में स्थित पंपिंग सेट हाउस पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जब तक पेयजल की समस्या का समाधान नहीं होता, तालाबंदी जारी रहेगी।

 

तालाबंदी के कारण पट्टी रैका, ओण और भदूरा के दो दर्जन से अधिक गांवों में भी पेयजल संकट उत्पन्न हो जाएगा। ग्राम प्रधान दिनेश जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण पंपिंग सेट हाउस में एकत्र हुए और पेयजल आपूर्ति न होने के कारण तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जल संस्थान को पेयजल की समस्या के बारे में सूचित किया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

 

जल संस्थान के अवर अभियंता अभिषेक शाह ने बताया कि जलकुर पंपिंग योजना से भेलुंता गांव के सात तोकों में नियमित पेयजल आपूर्ति हो रही है और इसी योजना से पट्टी रैका, ओण और भदूरा के लगभग 33 गांवों में भी पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने तालाबंदी को गलत ठहराया। हालांकि, छेरदानू तोक में पेयजल लाइन में कुछ समस्याएँ हैं, फिर भी पानी की आपूर्ति जारी है। छेरदानू तोक में पेयजल लाइन की मरम्मत के लिए शासन को धन स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा गया है और धन मिलते ही मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा।

 

तालाबंदी करने वालों में हंसराज खंडवाल, दिनेश जोशी, केदार लाल शाह समेत कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button