श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 108 वीं जयंती
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में धूमधाम से मनाई गई अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 108 वीं जयंती

टिहरी, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में 25 मई, 2024 को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, अमर वीर शहीद श्रीदेव सुमन जी की 108वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने श्रीदेव सुमन जी के बलिदान और उनके जीवन के बारे में बताते हुए की। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड वीरों की भूमि रही है और यहाँ के नागरिकों ने हमेशा देश के प्रति बड़ी जिम्मेदारी निभाई है। ईमानदारी और मेहनत से समाज के लिए कार्य करना ही सुमन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. एम.आर. सकलानी ने श्रीदेव सुमन जी के प्रारंभिक जीवन से लेकर उनके शहादत तक का वर्णन प्रस्तुत किया। उन्होंने सुमन जी के संघर्ष और साहस को याद करते हुए उनके बलिदान को सलाम किया।
ग्राम जौल में आयोजित इस कार्यक्रम में कुलपति ने विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों की जानकारी ग्रामवासियों को दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में रोजगारपरक पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय छात्रों को अन्य जिलों या राज्यों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा, जल्द ही ग्रामीण महिलाओं के लिए शॉर्ट टर्म रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, प्र. निजी सचिव कुलपति वरुण डोभाल, कार्यक्रम के संयोजक विनोद बडोनी, अनिल बड़ोनी, श्रीदेव सुमन जी के परिवारजन, विजय जड़धारी, सभासद शक्ति जोशी, सोमवारी लाल सकलानी, दिनेश सकलानी, विनोद पांडे सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन श्रीदेव सुमन जी के बलिदान को याद करते हुए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने के संकल्प के साथ हुआ।