
नगर पालिका परिषद टिहरी ने आज नई टिहरी में सिंगल यूज प्लास्टिक के रोकथाम हेतु पालिका के कर्मचारियों ने पॉलिथीन अभियान चलाया जिसमे पॉलिथीन उपयोग करने वाले दुकानदारों पर,अर्थदंड की कार्रवाई की और आगे पॉलिथीन तथा थर्माकोल से बनी वस्तुओं का उपयोग ना करने की हिदायत दी इस दौरान पालिका की टीम ने व्यापारियों को एकल प्रयोग प्लास्टिक वस्तुओ के भण्डारण, वितरण, विक्री और उपयोग न करने की सख्त हिदायत दी। टीम के सदस्यों ने सड़क पर स्थित विक्रेताओं, दुकानदारों, सब्जी, फल विक्रेताओं को एकल उपयोग प्लास्टिक के स्थान पर जूट या कपड़े के थैले के प्रयोग करने के निर्देश दिए।नगर पालिका परिषद टिहरी पहले से ही प्लास्टिक बैन पर सजक रही है। और समय-समय पर व्यापारियों से पॉलिथीन प्रयोग न करने की हिदायत भी देती आई है।
Advertisement...