
देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा हलचल मचाने वाली खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया हैं। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद प्रदेश में जल्द ही कैबिनेट विस्तार की संभावनाएं भी तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि 3 से 4 नए चेहरे मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
आपको बता दें की प्रेमचंद अग्रवाल धामी सरकार में संसदीय, शहरी विकास और वित्त मंत्री के पद पर थे।
क्यों दिया प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा
पिछले कुछ समय से प्रेमचंद अग्रवाल विवादों में घिरे हुए थे। हाल ही में उनके एक बयान को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसमें उन्होंने ‘पहाड़ी’ शब्द को लेकर टिप्पणी की थी। इस बयान के बाद कांग्रेस और अन्य संगठनों ने उनके इस्तीफे की मांग तेज कर दी थी।