टिहरी : पुलिस ने 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पढ़िए खबर
टिहरी : पुलिस ने 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, पढ़िए खबर

टिहरी पुलिस ने 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना देवप्रयाग पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीती दिनांक 14/05/2024 की देर सांय एक शातिर शराब तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपनी फिएट पालिया कार UK09A-9428 में 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भरकर अवैध तस्करी कर रहा था
अभियुक्त मनोज पाठक पुत्र के0डी0पाठक निवासी ग्राम एवं पोस्ट संगौड़, तहसील बैरीनाग,जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी मकान नंबर 59 संगम विहार थाना नजफगढ़, नई दिल्ली की कार से पुलिस द्वारा मैकडॉवेल व्हिस्की की 72 बोतल व 144 पव्वे तथा 168 हॉफ (कुल 16 पेटी) बरामद किए गए।
अभियुक्त मनोज पाठक ने पूछताछ में बताया कि वह बरामद शराब को श्रीनगर से पौड़ी जनपद के कलजीखाल में बेचने हेतु ले जा रहा था। पुलिस ने अभियुक्त को धारा 60 Ex Act में गिरफ्तार कर कार को धारा 72 Ex Act में सीज कर दिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ थाने पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। शराब की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए है।
पुलिस टीम, थाना देवप्रयाग
(1) Add Si महेंद्र सिंह राणा
(2)C विवेक भट्ट
(3) C सुबोध कुमार
(4)C अजीत कुमार