Tehri Garhwal
टिहरी : प्रताप नगर के इस गांव में आदमखोर बाघ ने किया बच्चे पर हमला, बच्चे की मौत
टिहरी : प्रताप नगर के इस गांव में आदमखोर बाघ ने किया बच्चे पर हमला, बच्चे की मौत

टिहरी जिले के प्रताप नगर से बड़ी दुःखद घटना सामने आ रही है यहां आदमखोर बाघ एक बच्चों को घर से उठाकर ले गया मिली जानकारी के अनुसार प्रतापनगर क्षेत्र में भदुरा पट्टी के भरपुरिया गांव में आदमखोर बाघ ने घर/आंगन से सुखदेव पवांर उर्फ सूरज ग्राम भरपुरिया, पो0 कोटालगांव, लम्बगांव के पुत्र आरव पर हमला कर दिया और बच्चे को उठा कर ले भागा परिजनों के शोर मचाने पर खेत मे छोड़ कर भाग गया। बच्चे को चौण्ड हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे् की उम्र 3 साल बताई जा रही है।
Advertisement...