उत्तराखंडराजनीति

भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने किया समापन पीएम मोदी के आने के बाद वैश्विक स्तर पर बढ़ी भारत की साख

भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक ने किया समापन पीएम मोदी के आने के बाद वैश्विक स्तर पर बढ़ी भारत की साख

नई टिहरी, मुकेश रतूड़ी, भाजपा का तीन दिवसीय जिलास्तरीय प्रशिक्षण वर्ग का समापन हो गया। समापन सत्र में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां, पीएम मोदी के सत्ता संभालने पर भारत की वैश्विक स्तर पर बढ़ती लोकप्रियता और आगामी चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। कोरोना काल में भारत ने विश्व को सिखाया कि बेहतर प्रबंधन से सफलता मिलती है। भारत के प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों का हौसला बढ़ाकर लगातार प्रोत्साहित किया। जिसके चलते भारत ने दो-दो कोरोना वैक्सीन इजाद कर विश्व को सौगात दी है।

सोमवार को बहुद्देशीय सभागार में आयोजित जिला प्रशिक्षण वर्ग के समापन पर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह भव्य स्वागत किया। कौशिक ने भारत की विदेश नीति पर विचार रखे। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्वस्तर पर भारत की साख बढ़ रही है। कोरोना संकट में विदेशों में फंसे करीब 31 लाख लोगों को स्वदेश वापस लगाया गया है। कई मित्र देशों को सरकार ने दवाई, वैक्सीन समेत अन्य सहायता दी है। यूक्रेन से भी करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित लाया। प्रथम सत्र में पूर्व दायित्वधारी रविंद्र कटारिया ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर विचार रखे। द्वितीय सत्र में प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने पिछले आठ वर्षों में केंद्र सरकार के अंत्योदय प्रयासों की जानकारी दी। इस मौके पर महामंत्री नलिन भट्ट, गोविंद रावत, पूर्व दायित्वधारी अतर सिंह तोमर, पीडी जुयाल, राजेश नौटियाल, मेहरबान सिंह रावत, विजय कठैत, उदय रावत, संदीप रावत, आनंद बिष्ट, खेम सिंह चौहान, जयेंद्र सेमवाल, हर्षमणी सेमवाल, संजय पैन्यूली, वीरेंद्र राणा, सुशील बहुगुणा, सुनीता देवी, बसुमति धणाता, शिवानी बिष्ट, मीरा सकलानी, रेखा राणा, गीता रावत, अनीता कंडियाल, उर्मिला राणा, सरोज बहुगुणा, मीना सेमवाल, विद्या नेगी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button