
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारकों ने आज पूरी ताकत झोंकी गृहमंत्री अमित शाह ने धनोल्टी के साथ ही उत्तराखंड के कई हिस्सों में जनसभा की तो योगी ने नई टिहरी में जनसभा की शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया शाह ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड के लोगों पर अत्याचार किया है
चुनाव प्रचार के लिए आज स्टार प्रचारकों की ताबड़तोड़ सभाएं निर्धारित की गई थी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह टिहरी गढ़वाल जिले के धनोल्टी में सभा कर चुनावी हुंकार भरी इस दौरान उनके साथ अनिल बलूनी भी थे। इसके बाद वे देहारादून जिले की सहसपुर और रायपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया
रायपुर विधानसभा में जनता को संबोधित करते हुए शाह ने प्रियंका गांधी पर निशाना साधा। कहा कि प्रियंका गांधी पिकनिक मनाने आई हैं। 70 साल तक कुछ नहीं किया और अब कह रहे हैं कि चारधाम चार काम। वहीं, काऊ को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें लेकर बहुत अफवाह उड़ी, तब फोन किया और काऊ ने कहा, जीवन मे दूसरी पार्टी का मुहं नहीं देखूंगा। काऊ भाजपा के कर्मठ कार्यकर्त्ता हैं।