सरकार के 5 साल नए इरादे युवा सरकार कार्यक्रम के तहत आज टिहरी जिले में हुआ कार्यक्रम
नईटिहरी07 जनवरी,
सरकार के 5 साल नए इरादे युवा सरकार कार्यक्रम के तहत आज जनपद के विधानसभा क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल श्रीराम होटल घनसाली में मा. विधायक श्री शक्तिलाल शाह, विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल होटल चाहत मलेथा में मा. विधायक श्री विनोद कण्डारी, विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल राजकीय इंटर कॉलेज गजा में मा. विधायक/कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधानसभा क्षेत्र प्रतापनगर के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल ओणेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण ग्राम देवल में मा. विधायक श्री विजय सिंह पवार, विधानसभा क्षेत्र टिहरी के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल तहसील जाखगीधार के अंतर्गत भुनेश्वरी महिला आश्रम प्रांगण में मा. विधायक श्री धन सिंह नेगी तथा विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी के अंतर्गत कार्यक्रम स्थल ब्लॉक मैदान में मा. विधायक श्री प्रीतम सिंह पंवार द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया।
विधानसभावार आयोजित कार्यक्रमों में सहकारिता, कृषि, उद्यान, युवा कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग व खाद्य विभाग आदि कई विभागों के स्टाल लगाए गए। इस अवसर पर मुख्य अथितियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उन्नत व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 1021 लाभार्थियों/व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अथितियों ने सरकार की पांच साल की उपलब्धियों के साथ-साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी विकास योजनाओं की जानकारी दी। जनपद की समस्त 6 विधानसभाओं में मुख्यमंत्री जी के सजीव प्रसारण हेतु एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई जिस पर मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल संबोधन को उपस्थित जनमानस ने सुना। कार्यक्रम के सफल संपादन पर जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल सहित समस्त उपजिलाधिकारियों व अधिकारियों की प्रशंसा की। कार्यक्रमों में सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकल्प रहित संकल्प नए इरादे युवा सरकार पॉकेट बुकलेट की 8400 प्रतियो का वितरण भी आमजन में किया गया।
कार्यक्रम स्थलों पर अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण व भारी संख्या में आम जनता उपस्थित थी।