
घनसाली से मनमोहन सिंह
टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के लाटा सिताकोट भटगांव रोड से पोनाडा गांव को जाने वाली नई सडक का उद्घाटन करने पहुंचे घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह का भटगांव के ग्रामीणों ने मुर्दाबाद के नारे लगाकर विरोध किया गया
भट्टगांव के ग्रामीणों का कहना है कि कई बार मुआवजे को लेकर लोक निर्माण विभाग घनसाली वा विधायक को कई बार लिखित व मौखिक सूचना देने के बावजूद आज तक मुआवजा नहीं मिल पाया है जबकि लाटा सीताकोट भटगांव मोटर मार्ग को बने हुए कई साल बीत चुके हैं मगर पूर्व में बनी हुई रोड का अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है और पुनः भटगांव के ग्रामीणों की जमीन ग्रामसभा पोनाडा गांव को जाने वाली नई रोड के लिए खोदी जा रही है वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक पुराना व नया मुआवजा नहीं मिल पाता है तब तक रोड का काम नहीं करने दिया जाएगा
घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह के साथ गए पार्टी कार्यकर्ताओं को फजीहत का सामना करना पड़ा
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,बालगंगा मंडल अध्यक्ष राम कुमार कठैत, उत्तम सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मेड अब्बल लाल, पूरब सिंह पवार, जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट आदि लोग मौजूद थे