कांग्रेस के विधायक और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने पार्टी के नेताओं के सामने अपने इस्तीफे के पेशकश कर दी है।
कांग्रेस के चकराता से विधायक और पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे प्रीतम सिंह पार्टी में सामने आ रहीं गुटबाजी की खबरों से आहत बताए जा रहें हैं। कहीं न कहीं उनके ऊपर भी गुटबाजी में शामिल होने के आरोप लग रहें हैं।
इसी बीच प्रीतम सिंह ने पार्टी के कई सीनियर लीडर्स पर निशाना साधा है। प्रीतम सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल, प्रभारी देवेंद्र यादव और अविनाश पांडेय पर जुबानी हमला बोला है। प्रीतम सिंह ने कहा है कि अगर पार्टी में गुटबाजी की कोई रिपोर्ट है तो उसे सार्वजनिक करना चाहिए। पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को पता चले कि किसने गुटबाजी की है। प्रीतम सिंह ने पार्टी नेताओं से मांग की है कि गुटबाजी में शामिल नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रीतम सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि अगर वो भी किसी तरह की गुटबाजी में शामिल दिख रहें हैं तो भी अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं।